Adityapur accident : आदित्यपुर में कार ने बाईक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति गंभीर

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मधुबन होटल के पीछे भोला होटल के समीप बीती रात कार सवार ने बाईक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें शर्मा बस्ती निवासी संजय सिंह बुरी तरह से घायल हो गए. उनकी पत्नी ने राहगीरों के सहयोग से उन्हें स्थानीय गंगोत्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका ईलाज चल रहा है. दुर्घटना में संजय सिंह के दाहिने पैर में गंभीर चोटें आयीं हैं. उधर कार सवार युवक भागने लगे इसकी सूचना घायल संजय सिंह की पत्नी ने पुलिस को दी. जहां आदित्यपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को जप्त कर अपने साथ थाने ले गयी. (नीचे भी पढ़ें)

मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह अपने होंडा शाइन बाइक से अपने घर शर्मा बस्ती लौट रहे थे. पीछे उनकी पत्नी बैठी थी. इसी दौरान भोला होटल के पास मारुति अल्टो संख्या बीआर 16एल- 3329 ने टक्कर मार दी. जिसमें संजय सिंह घायल हो गए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!