खबरAdityapur : आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने की विकास...
spot_img

Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, जलापूर्ति, सीवरेज तथा अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश

राशिफल

आदित्यपुर : शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सभी विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में सबसे पहले शापूरजी के प्रोजेक्ट मैनेजर  द्वारा प्रेजेंटेशन दिखाया गया. उनके द्वारा  बताया गया कि 134 किमी पाइप लाइन में 82 किमी  पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है. 82 किमी में से 16 किमी में रिस्टोरेशन का कार्य बचा हुआ था, बचे हुए 16 किमी में से 15.65 किमी रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. बचे 350 मीटर के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहीं एसपीसीएल  के प्रॉजेक्ट मैनेजर  द्वारा बताया गया कि सभी जगह से डेब्रिस एवं मिट्टी को रोड से हटा दिया गया है. सीवरेज प्रॉजेक्ट साइट में कही भी मिट्टी नही पड़ा हुआ है. इसी क्रम में केईई  द्वारा प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया, कि केईआई के 30 पीट में से 26 पीट का रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कर दिया गया है. बचे हुए 4 पीट को 3 दिनों के अंदर खत्म करने का निर्देश दिया गया. केईआई को नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स वाले रोड वार्ड संख्या- 13 में रिस्टोरेशन का कार्य सोमवार से शुरू किया जाएगा तथा 31 जुलाई तक वहां के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

वहीं केइआई को अगली बैठक में अपने बचे हुए सारे कार्य  का प्लान तैयार कर विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में जेवीआईएल द्वारा प्रेजेंटेशन दिखाया गया, कि 14 किमी रिस्टोरेशन का कार्य जो बचा हुआ था, उसमे से 7.3 किमी के रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कर दिया गया है. शेष बचे हुए कार्य का रिस्टोरेशन अगले 10 दिनों के अंदर खत्म करने का निर्देश दिया गया है. वहीं जेवीआईएल द्वारा डेब्रिस का कार्य पूर्ण नही होने पर अपर नगर आयुक्त ने असंतुष्टि जाहिर की. गौरतब है कि पिछले दिनों आदित्यपुर दौरे पर पहुंची सांसद गीता कोड़ा द्वारा भी रिस्टोरेशन कार्य के प्रति असंतोष व्यक्त किया था. इसको देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में चल रहे जलापूर्ति, सीवरेज तथा अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य को तीव्र गति से करने का निर्देश दिया गया था, ताकि आगामी महीने के पूर्व त्योहार पर आम नागरिकों को आवागमन में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही सांसद  द्वारा निर्देश दिया गया था, कि बरसात में नए जगहों पर खुदाई नहीं की जाए. बैठक में मुख्य रूप से सिटी मिशन मैनेजर अजय कुमार एवं संबंधित एजेंसी के प्रोजेक्ट इंचार्ज एवं मैनेजरों ने हिस्सा लिया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!