आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र का इन दिनों बुरा हाल है. जहां सीवरेज- ड्रेनेज और जलापूर्ति को लेकर जहां-जहां गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं. आलम ये है, कि नालों का पानी सड़कों पर और सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुका है. इधर आदित्यपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए सड़क पर बह रहे गंदे नालों को पार कर मरीजों को पार करना पड़ रहा है, जिससे अस्पताल में इलाजरत प्रसूताओं को संक्रमण का खतरा तो है ही, साथ ही प्रसव पीड़ा से परेशान महिलाओं और आकस्मिक मरीजों को अस्पताल पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को लिखित आवेदन दिए जाने के बाद भी न तो इस ओर निगम प्रशासन का ध्यान गया है, न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का. उधर पूरे बाजार की अगर हम बात करें तो सब्जी विक्रेताओं ने सड़क के दोनों तरफ कब्जा जमा लिया है. वहीं स्थानीय पुलिस पूरे मामले पर मूकदर्शक बनी हुई है. उनका ध्यान तब टूटता है जब पुलिस के कोई बड़े अधिकारी थाना पहुंचते हैं.