आदित्यपुर: बिजली चोरी के खिलाफ अब तक चलाए गए अभियान में झारखंड बिजली वितरण निगम जमशेदपुर अंचल के आदित्यपुर सब डिवीजन वन ने पूरे झारखंड में सर्वाधिक एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं पिछले दो अभियान में कोल्हान में तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है. आदित्यपुर सब डिवीजन वन के सहायक अभियंता (एसडीओ) संजय महतो के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 115 स्थानों पर छापेमारी की गई.(नीचे भी पढ़े)
जिसमें 32 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में थाने में एफआई दर्ज कराई गई है. साथ ही कुल 4 लाख 18 हजार 3 सौ 74 रुपए जुर्माना किया गया है. वहीं 98 हजार किलोवाट बिजली चोरी का आंकलन किया गया है. एसडीओ संजय महतो ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.