आदित्यपुर : बुधवार को समाचार पत्र विक्रेता संघ, आदित्यपुर का वार्षिक वनभोज आयोजित किया गया, जिसमें हॉकरों का उत्साह वर्धन करने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह पहुंचे. जहां समाचार पत्र वितरण करने वाले हॉकरों ने अपनी समस्याओं से पुरेन्द्र को अवगत कराया. चर्चा के क्रम में हॉकरों को बीमा का लाभ दिलाने, प्रति पत्र कमीशन बढ़ाने, बच्चों के स्कूल फीस माफी की व्यवस्था करने आदि की मांग की है. समाचार पत्र विक्रेताओं ने इसके अलावा समाचार पत्र वितरण करने वालों को पूर्व की भांति मीडिया हाउस से सीजनल वस्त्र (बरसाती- स्वेटर) आदि की मांग भी की. नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने समाचार पत्र विक्रेता संघ की मांगों का समर्थन किया और मीडिया हाउस के साथ सरकार से अपील किया कि पत्रकारों की तरह समाचार पत्र विक्रेताओं/ हॉकरों को भी 5 लाख का बीमा का लाभ दें, चूंकि प्रिंट मीडिया जगत के ये अंतिम पंक्ति के व्यक्ति हैं. इन्हें ईएसआईसी मेडिकल सुविधा मिले, मीडिया हाउस से पहचान पत्र मिले. पुरेन्द्र नारायण ने इस अवसर पर आदित्यपुर गम्हरिया के सभी समाचार पत्र विक्रेताओं/ हॉकरों को बरसात के पूर्व आदित्यपुर विकास समिति की ओर से बरसाती देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि चूंकि ये विपरीत परिस्थितियों में अपना काम करते हैं, ऐसे में इन्हें पहचान पत्र और सीजनल पोशाक की सख्त जरूरत पड़ती है. वनभोज गम्हरिया स्थित गजिया बराज में आयोजित था. वनभोज में संघ के अध्यक्ष भूसैल दत्त, सचिव नकुल दत्त, जयदेव मल्लिक, विनोद शंकर मिश्रा, सुभाष गोराई, भरत यादव, सुरेश प्रजापति, दीपक साहू, संतोष दुबे, पिंटू शर्मा, तरुण दास, मिहिर कांति धर, पंकज मिश्रा, अनिल रजक, गौरी, लखिन्दर कैवर्त, सुरेश रजक आदि शामिल थे.