
सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बिरराजपुर रेलवे स्टेशन के समीप एक मुर्गी फार्म में रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इस आगजनी में कई मुर्गियां और चूजे जलकर राख हो गए. इस आगलगी में मुर्गी फार्म मालिक को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है, कि बिरराजपुर स्टेशन के समीप रहने वाले उज्जवल महतो ने पत्नी के नाम पर महिला समूह से लोन लेकर दो माह पूर्व ही मुर्गा फार्म की शुरुआत की थी. रविवार देर रात करीब 12:30 बजे शरारती तत्वों ने फार्म में आग लगा दी. जिससे पुआल से बना फार्म देखते ही देखते जलकर राख हो गया. हालांकि दुकान के भीतर गहरी नींद में सोए उज्जवल महतो के पिता राम पदो महतो की नींद अचानक खुल गई और उन्होंने आसपास के ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया. फिलहाल इसकी जानकारी आदित्यपुर थाना पुलिस को दे दी गई है.