


आदित्यपुरः सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट पर बैन लगाने और इसके प्रयोग से लोगों को रोकने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर निगम क्षेत्र में “से नो टू प्लास्टिक” के नारे को बुलंद करते हुए अटल पार्क में प्लास्टिक प्रतिबंधित करते हुए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और अपर आयुक्त ने मौजूद लोगों को प्लास्टिक के थैले प्रयोग में नहीं लाने की शपथ दिलायी. इस मौके पर यहां सैकड़ों लोगों के बीच कपड़े से बने थैले का भी वितरण किया गया. गौरतलब है, कि इस कार्यक्रम के बाद अब नगर निगम प्लास्टिक के थैले समेत अन्य सामान प्रयोग लाए जाने पर कार्रवाई करेगी.
[metaslider id=15963 cssclass=””]