गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया निर्मल रोड नंबर 3 निवासी शशिभूषण प्रसाद का 12 वर्षीय नाबालिग पुत्र नीलेश कुमार रविवार दोपहर से लापता है. जेवियर स्कूल के छात्र नीलेश के पिता ने बताया कि वह दोपहर लगभग 2 बजे घर से खेलने निकाला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. उसके लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. नीलेश के पिता ने गम्हरिया थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने नीलेश का पता चलने पर मो नंबर 7903860948 पर सूचित करने की अपील की है.