Adityapur case on ex company manager : आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर की आइटी साइंट की निदेशक ने पूर्व मैनेजर पर लगाये गंभीर आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत पर पुलिस ने आरंभ की जांच, वहीं पूर्व मैनेजर ने एफआइआर को बताया परेशान करने की साजिश

राशिफल

आदित्यपुर : ऑटो क्लस्टर स्थित आइटी साइंट की डायरेक्टर नीरू गिरि ने पूर्व मैनेजर सुमंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस संबंध में आइपीसी की धारा 354 (ए) एवं 509 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. दर्ज शिकायत में नीरू गिरि ने संस्थान में काम करने वाली महिला कर्मियों इशिका जेना एवं अंजली राज के साथ छेड़छाड़ करने एवं संस्थान की चार अन्य लड़कियों के सुमंत के कारण इस्तीफा देने का आरोप भी लगाया है. शिकायत में नीरू गिरि ने सुमंत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. (नीचे भी पढ़ें)

नीरू गिरि ने गुरुवार को आइटी साइंट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुमन सिंह के खिलाफ कंपनी की एचआर प्रियंका एवं नूपुर शर्मा को भी परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सुमंत सिंह द्वारा संस्थान में काम करने वाली महिला कर्मियों के अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिससे संस्थान में काम करने वाली लड़कियां काम छोड़ रही हैं एवं संस्थान की छवि खराब हो रही है. इस संबंध में सरायकेला के श्रम अधीक्षक से भी शिकायत किए जाने की बात बतायी है. उन्होंने पुलिस से दोषी सुमंत सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं दूसरी ओर इस संबंध में संपर्क करने पर सुमंत सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया. उन्होंने कहा कि जबसे उन्होंने काम छोड़ा है, तब से प्रबंधन द्वारा उनके खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं. उनके कार्यकाल में प्रबंधन में काम करने वाली लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस करती थीं. जिन लड़कियों का जिक्र किया जा रहा है उन्हें वे नहीं पहचानते ना ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी की गई है. उन्होंने एफआइआर में जिक्र की गयी लड़कियों को सामने लाने की चुनौती भी दी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!