खबरadityapur-chhath-puja-preparation-छठव्रतियों के बीच दो हजार चुनरी साड़ी एवं मिट्टी के चूल्हे बाटेंगे...
spot_img

adityapur-chhath-puja-preparation-छठव्रतियों के बीच दो हजार चुनरी साड़ी एवं मिट्टी के चूल्हे बाटेंगे पुरेंद्र

राशिफल

आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति तथा न्यू डिस्को क्लब छठव्रतियों के बीच 25 अक्टूबर की सुबर ग्यारह बजे कुलुपटांगा मध्य विद्यालय, रोड नंबर-15, आदित्यपुर-2 के प्रांगण में दो हजार चुनरी साड़ी, मिट्टी के चूल्हे, ईंट समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया जाएगा. इसमें 10 हजार लौकी तथा 50 क्विंटल गेहूं, 100 क्विंटल आम की लकड़ी, चेपुवा व 50 क्विंटल गेहूं का आटा का वितरण भी शामिल होगा. यह जानकारी पुरेन्द्र नारायण सिंह ने द क्रूज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि छठव्रती माताओं और बहनों के बीच पूजन सामग्री के वितरण हेतु आदित्यपुर विकास समिति द्वारा कूपन का वितरण विभिन्न वार्डों में किया जा रहा है. इन विभिन्न पूजन सामग्री के वितरण करने के लिए अतिथि के रूप में डीआईजी कोल्हान, डीसी सरायकेला खरसावां, एसपी सराइकेला खरसावां, एसडीएम सरायकेला, एडीसी सरायकेला खरसावां, अंचलाधिकारी गम्हरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, थाना प्रभारी आरआईटी को आमंत्रित किया जाएगा. इसके अलावा 29 अक्टूबर की शाम सात बजे से शहर के प्रख्यात गायक-गायिकाओं की रोड नंबर- 15 मैदान में छठ गीतों की प्रस्तुति की जाएगी. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कॉरपोरेट सेक्टर से प्राप्त, दो जेसीबी एवं दो डंपर के माध्यम से विभिन्न छठ घाट समितियों के अनुरोध पर छठ घाट एवं पहुंच पथ की मरम्मत करवाई जाएगी. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि श्री श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा एवं काली पूजा कमिटी द्वारा कुलुपटांगा छठ घाट पर छठव्रती माताओं-बहनों एवं श्रद्धालुओं के लिए लगाए जाने वाले सहायता शिविर में आदित्यपुर विकास समिति सहयोग करेगी. उन्होंने बताया कि कल्याण कुंज, रोड नंबर-10 के सौजन्य से कुलुपटांगा छठ घाट पर छठ पर्व के पारण के उपरांत यानि 31 अक्टूबर को छठव्रती माताओं-बहनों एवं श्रद्धालुओं के लिए जलेबी की व्यवस्था की जाएगी. संवाददाता सम्मेलन में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज, संतोष कुमार चौबे, वीरेन्द्र यादव, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, आशुतोष कुमार गुप्ता उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!