adityapur-आदित्यपुर में होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ एसयूसीआइ ने राज्य सरकार का पुतला फूंका

राशिफल

आदित्यपुर : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के बैनर तले सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक पर जिला प्रभारी तथा राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड लिली दास के नेतृत्व में होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा बढ़ोतरी, पानी का निजीकरण, स्कूलों में फीस वृद्धि एवं शिक्षा का निजीकरण, बेलगाम महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. सर्वप्रथम एक रैली आकाशवाणी चौक से शेरे पंजाब चौक होते हुए वापस आकाशवाणी चौक पहुंच के वहां एक नुक्कड़ सभा किया गया तथा ज्वलंत मुद्दों के नारों के साथ झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया. वक्तव्य के रूप में लिली दास ने उपरोक्त मांगों के संदर्भ में जन समस्याओं के विषय में जनता को संबोधित करते हुए उनसे से अपील किया कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में वृहत्तर आंदोलन करने के लिए जनता तैयार रहें. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम का संचालन विष्णु देव गिरि ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आशीष धर, मौसूमी मित्रा, सुशांत सरकार, देवा मुखी, मालती देवी अंजना भारती, गंभीर सरदार, ताप्ती चक्रवर्ती, विशाल सिंह, विशाल बर्मन, लकी कांत पातर, विजय राज, संदीप कुमार, मानस साहू, नितेश कर्ण, दीपक कुमार, डेनिश तिरिया, राजू कुमार, आलोक तनय सरकार, सुमन महतो आदि उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!