आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत खरकई टीओपी के समीप मंगलवार को दबोचे गए प्रेमी युगलों को प्राथमिक उपचार के बाद आदित्यपुर थाना लाया गया. जहां हिंदूवादी संगठनों के लोग पहले से ही जमे हुए थे. सभी युवक पर नाबालिग युवती को लव जिहाद के मामले में फंसाकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जेल भेजने की मांग कर रहे थे. इसमे युवती के परिजन भी शामिल थे. युवती की बड़ी बहन ने बताया कि कल शाम से ही उसकी बहन घर से गायब थी. आज अपनी बहन को समझाने के उद्देश्य से जब खरकई टीओपी के समीप बुलाया, तो युवक के साथ आए उसके दूसरे साथी ने उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया और उसे भी साथ चलने की बात कहने लगा. जिस पर युवती की बड़ी बहन के साथ आये युवकों ने विरोध करते हुए युवती के प्रेमी और उसके दोस्त की पिटाई कर डाली. उसके बाद टीओपी पुलिस के सहयोग से सभी को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आदित्यपुर थाना लाया गया. जहां आदित्यपुर थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. उधर युवक के परिजन भी थाना पहुंचे और अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए युवती पर अपनी मर्जी से युवक के साथ आने की बात कही. युवक के परिजन लव जिहाद के मामले से इनकार करते हुए पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की. वहीं हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इसे पूरी तरह से लव जिहाद का मामला बताया और आरोपी युवक को तत्काल जेल भेजने की मांग की.
Adityapur : प्रेमिका की बड़ी बहन के हाथों पिटे युवक के खिलाफ आदित्यपुर थाने में नाबालिग को गुमराह करने की शिकायत, युवक के परिजनों ने की जांच की मांग
[metaslider id=15963 cssclass=””]