
आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड- 17 की पार्षद नीतू शर्मा जल्द ही झामुमो का दामन थाम सकतीं हैं. सूत्रो के अनुसार नीतू शर्मा मंत्री चंपई सोरेन के संपर्क में है. कयास लगाए जा रहे हैं वह झामुमो ज्वाइन कर सकती है. विदित हो कि कांग्रेस जिला इकाई से नाराज होकर पार्षद नीतू शर्मा ने पिछले साल इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. इसके बाद से ही श्रीमती शर्मा ने पार्टी के कार्यक्रमों से खुद को अलग रखा. हाल के दिनों में उन्हें कांग्रेस के किसी कार्यक्रमों में नहीं देखा गया. श्रीमती शर्मा जमशेदपुर के पूर्व सांसद रहे डॉ अजय कुमार की काफी करीबी मानी जाती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रीमती शर्मा पाला बदलती है, या पार्टी आलाकमान उन्हें मनाने में कामयाब होती है. नीतू शर्मा अगर झामुमो ज्वाइंन करती हैं, तो आनेवाले दिनों में निगम चुनाव में झामुमो के लिए तुरूप का इक्का साबित होंगी.