सरायकेला : जिले में पेशेवर अपराधी लगभग सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं, लेकिन कहते हैं न कि अपराधी का कोई उम्र नहीं होता ऐसा ही इन दिनों आदित्यपुर में नजर आ रहा है. धनतेरस को लेकर आदित्यपुर बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, तो भीड़ का फायदा उठाते हुए दो- तीन नाबालिग बच्चों ने खरीददारी कर रहे महिलाओं से मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया. वैसे दो को तो स्थानीय लोगों ने धर दबोचा जबकि तीसरा भागने में सफल रहा. वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों को आदित्यपुर थाना पुलिस को सौंप दिया. दबोचे गए बाल अपराधियों की उम्र 8 और 9 साल के आसपास की बताई जा रही है. वहीं पूछताछ के क्रम में दोनों ने पुलिस के समक्ष जमकर हंगामा शुरू कर दिया, जिसे काबू करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. देर रात तक दोनों नाबालिगों से पुलिस पूछताछ में जुटी रही. वैसे पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बाल अपराधियों की हरकतें देख थाना कर्मी भी हैरान नजर आए.