Adityapur crime – आदित्यपुर के युवक पर भुजाली से हमला, सिर और शरीर पर मिले वार के कई निशान, हालत गंभीर

राशिफल

आदित्यपुर : गुरुवार को थाना क्षेत्र के जय प्रकाश उद्यान में गश्ती के क्रम में दोपहर करीब 2:30 बजे लहूलुहान अवस्था में एक युवक पाया गया. जिसे तत्काल थाना प्रभारी एवं उनके साथ मौजूद सशस्त्र बलों द्वारा एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया है. घायल युवक ने अपना नाम विनय कुमार उर्फ रोती बताया. घायल आरआईटी थाना अंतर्गत बनता नगर बाबा कुटी रोड का रहने है. (नीचे भी पढ़ें)

पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि उसे आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 18 निवासी रघुनाथ राय उर्फ झमालु के पुत्र नीतीश ने जयप्रकाश उद्यान के पास रहने वाले प्रिंस के साथ मिलकर भुजाली से मारकर घायल कर दिया है. पुलिस युवक के परिजनों को सूचना देते हुए आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. युवक के सिर एवं शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है. परिजन देर रात युवक को रिम्स ले गए हैं, हालांकि उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!