आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केवाईएस मौन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्टर कंपनी में बीती रात 45 वर्षीय कामगार युधिष्ठिर महतो की मौत के बाद बुधवार को लगभग चार घंटे तक कंपनी प्रबंधन, पुलिस और झामुमो नेताओं के बीच चले त्रीपक्षीय वार्ता के बाद मृतक के आश्रितों को 10 लाख रूपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने के आश्र्वासन के बाद कंपनी परिसर से परिजनों ने शव उठा लिया. इस वार्ता में झामुमो नेताओं ने बड़ी भूमिका निभाते हुए कंपनी प्रबंधन को मुआवजा और नौकरी देने पर बाध्य किया. कई दौर की वार्ता के बाद प्रबंधन ने अंततः मुआवजा औऱ नौकरी की शर्तें मान ली. इस वार्ता में मुख्य रूप से झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, अमृत महतो मृतक के परिजन कंपनी के कामगार कंपनी प्रबंधन औऱ आदित्यपुर थाना प्रभारी उपस्थित थे.
Adityapur : 10 लाख रुपये मुआवजा व आश्रित को नौकरी के आश्वासन के बाद उठा शव, केवाईएस मौन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्टर कंपनी में मौत का मामला
[metaslider id=15963 cssclass=””]