आदित्यपुर : सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना से सटे दिंदली बाजार स्थित जाहेर थान के कचरे में शुक्रवार देर रात अचानक आग लगने से थोड़ी देर के लिए वहां अफरा-तफरी मच गया. हालांकि मौका रहते स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया. वैसे इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन, जाहेर थान तक पहुंचने का रास्ता संकीर्ण होने के कारण दमकल की गाड़ी घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी. उधर दमकल की छोटी गाड़ी को बुलाया गया. जहां दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए हैं. वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया, नहीं तो एक बार फिर से बाजार में एक बड़ा हादसा हो सकता था. वैसे दिंदली बाजार में हर साल अगलगी से लाखों का नुकसान होता रहा है. जहां रास्ता संकीर्ण होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियों को भी बाजार के भीतर प्रवेश करने में काफी मशक्कत करना पड़ता है.
Adityapur : दिंदली बाजार जाहेर थान के कचरे में लगी आग, अफरा-तफरी
[metaslider id=15963 cssclass=””]