

आदित्यपुर: महाशिवरात्रि के मौके पर गुरुवार देर रात तक भक्त शिव पार्वती विवाह समारोह में जुटे रहे. हर मंदिरों एवं शिवालयों में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. इधर शिव- पार्वती विवाह संपन्न होने के बाद शुक्रवार सुबह आदित्यपुर पीएचइडी परिसर स्थित श्रीश्री मां शीतला माता मंदिर एवं भोलेनाथ मंदिर में भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया. भोग वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अमित आनंद, अंजनी कुमार सिन्हा, उमेश तिवारी, केदार चंद्र प्रधान, राम दास महतो, पंकज कुमार सिंह, अरुण पाठक, मंटू तोमर, रमेश कुमार बलमुचू, पुजारी पप्पू पांडेय, विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती एवं मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान लगभग दो सौ श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]