खबरAdityapur duplicate liquor sale - आदित्यपुर के सरकारी शराब दुकान में चल...
spot_img

Adityapur duplicate liquor sale – आदित्यपुर के सरकारी शराब दुकान में चल रहा मिलावटी शराब बेचने का खेल, कारोबारी खुलेआम प्रिंट रेट से अधिक वसूल रहे पैसे, देखिए – video, कैसे शराब में हो रहा मिलावट

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला जिले के शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. जहां सरकारी लाइसेंसी शराब दुकानों से शराब खरीदना उन्हें भारी पड़ सकता है. बता दें कि जिले के सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकानों में धड़ल्ले से मिलावटी शराब बिक रहे हैं. इतना ही नहीं शराब कारोबारी खुलेआम प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को नहीं है, मगर नीचे से लेकर ऊपर तक सभी चुप हैं. हमारे हाथ एक ऐसा वीडियो लगा है जो यह बताने के लिए पर्याप्त है, कि जिले में किस कदर लाइसेंसी शराब दुकान की आड़ में मिलावटी शराब का गोरखधंधा फलिभूत हो रहा है. इसमें शराब के शौक़ीनो को दोहरा मार झेलना पड़ रहा है. पहला प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं, दूसरा उन्हें नकली और मिलावटी शराब की आपूर्ति हो रही है. दरअसल यह वीडियो सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अन्तर्गत श्रीडूंगरी स्थित सरकारी लाइसेंसी शराब दुकान जिसका लाइसेंस नंबर 008 एफएलएक्स और 009 एफएलक्स है के पीछे बने गोदाम की है. (नीचे भी पढ़ें)

दावा किया जा रहा है कि गोदाम में मिलावट के बाद उसे शराब दुकान के काउंटर से ग्राहकों को डिलीवरी की जाती है वो भी प्रिंट रेट से ज्यादा. अब सवाल यह उठता है कि इतना बड़ा घालमेल होने के बाद भी ऐसे गोरखधंधों पर नकेल क्यों नहीं कसा जाता. विभाग की कार्रवाई केवल गांवो कसबों में संचालित भट्ठीयों तक ही सिमित क्यों है. हालांकि ये वीडियो तो एक बानगी है. जिले के लगभग सभी लाइसेंसी शराब दुकानों में कमोवेश यही खेल चल रहा है, जिसके आगे शराब के शौक़ीन बेबस हैं. वैसे सूचना मिली है कि वीडियो के आधार पर उत्पाद विभाग ने श्रीडूंगरी से दो लोगों को उठाया है मगर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है इसकी जानकारी विभागीय स्तर से नहीं दी गयी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!