आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को एकबार फिर से अभियान चलाया गया. इस दौरान आदित्यपुर और आरआईटी थाना में कुल 18 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. इनमें से 16 घरेलू उपभोक्ता हैं और दो कमर्शियल उपभोक्ता शामिल हैं. कनीय अभियंता शंकर सावैया ने बताया, कि कुल 7 लाख 53 हजार का जुर्माना 18 उपभोक्ताओं पर लगाया गया है. बताया जाता है कि आरआईटी थाना अंतर्गत वार्ड 29 के रोड नम्बर 6, 7 और 8 में विभाग की ओर से छापेमारी के दौरान रेखा सिंह पर 32,637 रुपए, संतोष पासवान पर 32,633 रुपए, कमलेश कुमार राय पर 44,165 रुपए, नवीन कुमार सिंह पर 44,165 रुपए, अजय कांत झा पर 32,633 रुपए, रीना शर्मा पर 11,006 रुपए, अशोक कुमार पर 16, 282 रुपए, रवीद्र पांडेय पर 22, 242 रुपए, जेएन चौबे पर 8,448 रुपए, अवधेश प्रसाद यादव पर 22,242 रुपए, दिलीप कुमार त्यागी पर 22, 242 रुपए विनोद कुमार पर 16, 284 रुपए, अमर कुमार पांडेय पर 16, 282 रुपए, कंचन किशोर पर 22, 242 रुपए और कुंज बिहारी सिंह पर 52, 165 का जुर्माना लगाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे जारी रहेगा. वैसे विभाग के इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप देखा गया लंबे समय बाद ऐसी कार्रवाई होता देख बिजली चोरी कर जला रहे उपभोक्ताओं में खलबली मची रही कई लोग अपने घरों को बंद कर इधर-उधर चले गए विभाग ने कर्मी कई घरों के तार काटकर अपने साथ ले गए.
Adityapur : आदित्यपुर में फिर चला बिजली विभाग का डंडा, 7 लाख 53 हजार का ठोंका विभाग ने जुर्माना
[metaslider id=15963 cssclass=””]