आदित्यपुरः सरायकेला- खरसावां जिला के दिंदली मौजा स्थित मांझी टोला में आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण कर उसका व्यवसायिक प्रयोग करने के मामले में शुक्रवार को अंचल कार्यालय के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई और जेसीबी से निर्माणाधीन भवन को जमींदोज किया गया. (नीचे भी पढ़े)
बताया जा रहा है कि किसी रमेश तिवारी नामक व्यक्ति द्वारा विगत कई सालों से आवास बोर्ड की जमीन का अतिक्रमण कर उसका व्यवसायिक प्रयोग कर रहे थे. आवास बोर्ड द्वारा कई बार नोटिस किए जाने के बाद भी जब जमीन खाली नहीं किया गया तब बोर्ड न्यायालय की शरण में गया. जहां से आदेश मिलने के बाद उक्त भूखंड को खाली कराया गया.