आदित्यपुर : आदित्यपुर के उद्यमी व लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह को एमएसएमई मंत्रालय के अधीन गठित बोर्ड में सदस्य बनाया गया है. वैसे यह पहला मौका है जब आदित्यपुर के किसी उद्यमी को सरकार स्तर की पॉलिसी निर्धारण कमेटी में जगह मिली है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान राष्ट्रीय सचिव को महत्वपूर्ण भूमिका मिलने पर लघु उद्योग भारती की प्रदेश और जिला कमेटी के उद्यमियों में हर्ष है. शनिवार को उनके कंपनी अनको टेक्नोक्रेट्स में दोनों कमेटी के उद्यमी सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया और विश्वास जताया, कि अब स्थानीय उद्यमियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष सीधे तौर पर रखने का मौका मिलेगा. वहीं एमएसएमई बोर्ड के सदस्य बनाए जाने पर केएन सिंह ने कहा, कि एमएसएमई उद्योग को प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रयास करेंगे. आदित्यपूर औद्योगिक क्षेत्र टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग का हब है, लेकिन इसकी निर्भरता सीमित है. इसे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और यहां दूसरे बड़े औद्योगिक घरानों को लाने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंद कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष एचआर जैन, उपाध्यक्ष रमन सिंह, सचिव अखिलेश नारायण राय, जिला अध्यक्ष शंभूनाथ जायसवाल, महासचिव समीर सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह, मुनिलाल महतो, एसके झा, अमृतपाल राही आदि शामिल थे.
Adityapur : उद्यमी केएन सिंह बने एमएसएमई बोर्ड में सदस्य, उद्यमियों ने कहा अब यहां की समस्याओं को मिलेगी प्रमुखता
[metaslider id=15963 cssclass=””]