

आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत डीवीसी मोड़ के समीप स्थित शनि देव मंदिर में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे मंदिर पूरी तरह जलकर राख हो गया. वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि इससे इंसानी जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. उधर मंदिर में आग लगने की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]