
आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित एक होटल के सभागार में समाजसेवी स्व प्रवीण सिंह की याद में रविवार को द्वितीय बैठक हुई. इसमें प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था का गठन किया गया. पूर्व विधायक व स्व प्रवीण सिंह के अग्रज अरविंद सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इसमें स्व प्रवीण सिंह के अधूरे सामाजिक व मानवीय कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने की चर्चा करते हुए इसकी कार्ययोजना तैयार की गई. बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें सर्व सम्मति से ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह को संस्था का संरक्षक बनाया गया. एक अगस्त 2021 को फ्रेंडशिप डे के दिन श्रद्धांजलि सह रक्तदान शिविर का आयोजन करने और 11 को अक्तूबर स्व प्रवीण सिंह के जन्मदिवस पर जनता को एंबुलेंस सेवा समर्पित करने पर सहमति बनी. (नीचे भी पढ़ें)
निरंतर कार्यक्रमों का होगा आयोजन : अरविंद सिंह
बैठक में पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि स्व प्रवीण सिंह की याद में निरंतर समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रवीण सिंह की स्मृति में उनके जन्मदिवस पर एक एंबुलेंस जनता को समर्पित की जायेगी. इसी तरह से रक्तदान शिविर का आयोजन एक अगस्त को किया जाएगा. इसके अलावा भी कई कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे.
प्रवीण सिंह एक व्यक्तित्व का नाम था : अमरप्रीत सिंह काले
बैठक में उपस्थित नमन संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि प्रवीण सिंह एक व्यक्तित्व का नाम था. वे पूर्ण इंसान थे. उनकी यादों, संस्कारों और बताए रास्ते पर चलते रहना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. निरंतर चलते रहने का नाम ही जीवन है. प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से आनेवाले दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
बैठक में नवीन सिंह, विनायक सिंह, निर्मल कुमार सिंह, जय सिंह, अंकुर सिंह, हर्ष सिंह, यश सिंह, रवि प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार नागला, संतोष सिंह, उमेश कुमार सिंह, वशिष्ट, उत्तम जैन, महेंद्र यादव, मोहन सिंह, लालबाबु, स्वरूप सिंह, राजू वर्मा, अजय दास ( जय), राजेश रंजन (मुन्ना), रंजन धारी सिंह, विपिन झा, पंकज कुमार वर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, हरेंद्र बहादुर सिंह, जयनारायण सिंह, मिठु राय, राम प्रकाश, राकेश शाही, हरिओम प्रसाद, संजय कुमार सिंह, डॉ. मिथिलेश चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक के अंत में दिवंगत प्रवीण सिंह की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.