खबरadityapur- आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 14 और 16 में विकास योजनाओं...
spot_img

adityapur- आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 14 और 16 में विकास योजनाओं का शिलान्यास, मेयर, डिप्टी मेयर ने रखी आधारशिला

राशिफल

आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में सरस्वती पूजा के दिन मेयर- डिप्टी मेयर एवं संबंधित पार्षदों की मौजूदगी में विकास योजनाओं की आधारशिला रखी गई. इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 16 में 21 लाख 69 हजार 378 रुपए की लागत से बनने वाली नाले का भी शिलान्यास किया गया. यह नाला मिलन महतो के घर से एमआइजी फ्लैट रोड नंबर 4 तक बनेगा.

इस संबंध में पार्षद राजरानी महतो ने बताया, कि यह नाली काफी जर्जर और पुरानी हो गयी थी लंबे समय से क्षेत्र की जनता की यह मांग थी. जिसे आज पूरा किया जा रहा है. एपी कॉरपोरेशन को इस नाले का टेंडर मिला है. उधर वार्ड 14 में भी सालडीह बस्ती हरि मंदिर प्रांगण से लेकर अर्जुन पूर्ति के घर तक पहुंच पथ के लिए पेवर्स ब्लॉक की आधारशिला रखी गई. जिसके लिए 11 लाख से अधिक की राशि का आवंटन हुआ है.

इस संबंध में पार्षद बोरजो राम हांसदा ने बताया, कि काफी लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी, जिसे मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त एवं क्षेत्र की जनता के सहयोग से शुरू किया जा रहा है. वहीं इस योजना के शिलान्यास के वक्त स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया. दोनों शिलान्यास कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित उर्फ बॉबी सिंह. नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, स्थानीय पार्षद सहित वार्ड की जनता मौजूद रहे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!