

आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज सात स्थित शाह हाइटेक ऑटो अलकास्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत इंजीनियर अश्विनी कुमार ने अपने कंपनी के लेबर सप्लायर जामिनी मंडल पर धोखाधड़ी कर 24 हजार लेकर फरार होने संबंधी शिकायत आदित्यपुर थाने में दर्ज कराई है.

उन्होंने बताया, कि जामिनी मंडल उनके कंपनी में पिछले 10 सालों से लेबर सप्लाई का काम करता था. बीते 18 नवंबर को जरूरी काम का हवाला देकर 24 हजार रुपए उनसे कर्ज लिया, जिसे 21 नवंबर 2020 तक वापस लौटाने का वायदा किया. इस संबंध में एक कागजात भी उन्होंने थाना को सौंपा है. उन्होंने बताया, कि पैसे लेने के बाद ठेकेदार फरार हो गया है. जो आजतक वापस नहीं लौटा है. बताया जाता है, कि ठेकेदार जामिनी मंडल दिंदली बस्ती में एक किराए के मकान में रहता था. कर्ज लेने के बाद से वह फरार हो गया है.