खबरAdityapur helping hand - आदित्यपुर की पूर्व पार्षद दिव्यांग को दिलवायी व्हील...
spot_img

Adityapur helping hand – आदित्यपुर की पूर्व पार्षद दिव्यांग को दिलवायी व्हील चेयर, कहा- जल्द उपलब्ध करायेंगी राशन कार्ड और दिव्यांगता पेंशन

राशिफल

आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा दिव्यांग लक्ष्मीकांत मंडल के लिए फरिश्ता से कम नहीं है. उनके प्रयास से लक्ष्मीकांत को सरकारी योजना के तहत व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया है जिसे पाकर दिव्यांग लक्ष्मीकांत मंडल के चेहरे पर रौनक लौट पड़ी है. शुक्रवार को पूर्व पार्षद ने दिव्यांग को व्हील चेयर सौंपा. इस दौरान लक्ष्मीकांत की पत्नी एवं एक बेटी मौजूद थी. बता दें कि मार्च 2016 में एक सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय लक्ष्मीकांत घायल हो गए थे. वे ऑटो चलाते थे. परिवार का वे इकलौता कमाऊ सदस्य थे. (नीचे भी पढ़ें)

सड़क दुर्घटना में वे शारीरिक रूप से दिव्यांग हो गए हैं. वे अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते हैं. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व पार्षद ने पहल की और उन्हें सरकारी स्तर से प्रयास कर व्हील चेयर मुहैया कराया. मौके पर दिव्यांग लक्ष्मीकांत मंडल ने पूर्व पार्षद से राशन कार्ड और दिव्यांगता पेंशन दिलाने की गुहार लगाई, ताकि परिवार का भरण- पोषण और बच्चों की पढ़ाई- लिखाई हो सके. इसपर पूर्व पार्षद ने जल्द ही दोनों सुविधा के लिए पहल करने का भरोसा दिलाया. बता दें कि लक्ष्मीकांत के दो बेटियां हैं जिनका हर साल फीस पूर्व पार्षद जमा कराती हैं. उन्होंने कहा कि इस साल भी तय समय पर बच्चों के फीस जमा करा दिए जाएंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!