
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के मंत्री और विधायक बन्ना गुप्ता के प्रयासों के बाद होल्डिंग टैक्स (प्रोपर्टी टैक्स) में बढ़ोत्तरी तत्काल रोक लगा दिया गया है. हालांकि इस फैसले के सामने आते ही इस पर सवाल भी उठने लगे हैं. इसकी वजह जमशेदपुर समेत झारखंड के सिर्फ चार नगर क्षेत्रो में टैक्स में वृद्धि पर रोक लगाना है. खासकर जमशेदपुर में टैक्स में बढ़ोत्तरी पर रोक लगने के बावजूद उससे सटे सरायकेला जिले के आदित्यपुर के लिए सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. इससे क्षेत्र के लोगो में सरकार के फैसले से नाखुशी का माहौल है. सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह सरायकेला जिला बार एसोसियेशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा है कि झारखंड में 9 नगर निगम और 20 नगर परिषद के अलावा 19 नगर पंचायत है. बावजूद इसके होल्डिंग टैक्स में बढ़ोत्तरी पर तत्काल रोक का फैसला सिर्फ मानगो, जुगसलाई, झुमरीतिलैया और डोमचांची नगर क्षेत्र के लिए ही क्यों लिया गया है. उन्होंने इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि पूरे झारखंड के लिए सरकार का एक निर्णय होना चाहिए. ऐसे में सरकार को अपने फैसले पर तुरंत विचार करना चाहिए. बता दें कि गुरुवार को ही रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में नगर विकास सचिव विनय चौबे, सुडा के निदेशक अमित कुमार, जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव समेत अन्य वरीय अधिकारीयों के साथ हुए बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक बन्ना गुप्ता के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच में बढ़ाई गई प्रॉपर्टी टैक्स (होल्डिंग टैक्स) में की गई अप्रत्याशित वृद्धि पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती हैं. साथ ही जमशेदपुर में सैरात बाजार के रेंट में की गई अप्रत्याशित वृद्धि पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई हैं. इस बीच सरकार के फैसले पर सवाल उठने के साथ ही होल्डिंग टैक्स में बढोत्तरी का मुद्दा भी गरमाने लगा है. अब आगे की स्थिति क्या होगी, इस पर सबों की निगाहें टिकी हुई है.
