खबरadityapur-husband-wife-commit-suicide-आदित्यपुर में आत्महत्या से पहले दंपत्ति ने लिखा सुसाईडल नोट, लिखा-सास-ससुर की...
spot_img

adityapur-husband-wife-commit-suicide-आदित्यपुर में आत्महत्या से पहले दंपत्ति ने लिखा सुसाईडल नोट, लिखा-सास-ससुर की सेवा करने का मिला झूठा बनने का ईनाम, पुलिस और दुनियावाले भी वही मानेंगे, इसलिए हमने किया मरने का इरादा

राशिफल

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदली बस्ती के एमआईजी-3/6 फ्लैट में मुकेश अग्रवाल (32) और उसकी पत्नी वीणा अग्रवाल (27) ने आत्महत्या करने से पहले सुसाईडल नोट लिखा था. उसमें उन्होंने आत्महत्या करने के कारण बताए हैं. पुलिस की जांच में फ्लैट में उनका सुसाईडल नोट बरामद हुआ है. उसमें मुकेश अग्रवाल की पत्नी वीना ने जो लिखा है उसके मुताबिक उनका कहना है कि वह और उनके पति मुकेश अग्रवाल दोनों सुसाईड करने जा रहे हैं. क्योंकि उनलोगों से बहुत बड़ी गलती हुई है. अपने सास-ससुर को रखा और उनके लिए सब कुछ किया, लेकिन ईनाम में उन्होंने उन्हें झूठा साबित कर दिया कि उनलोगों ने कुछ नहीं किया है उनके लिए. और पुलिस भी उनकी बात मान रही है कि हमलोग ही गलत हैं. आगे जाकर और भी आरोप लगाया जा सकता है. वीणा के मुताबिक उनकी सास को उन लोगों को (पति-पत्नी) को परेशान कर रही है. और पुलिस दुनिया वाले भी उसी की बात मानेंगे. लड़कर भी कुछ नहीं होगा. इसलिए हम दोनों ने मरने का इरादा कर लिया है. ताकि मेरे सास, ससुर को शांति मिल सके. वे इस घर में अच्छे से रह सके.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!