आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर प्रबंधन पर कैग रिपोर्ट की अवमानना कर यहां के शिक्षकों को अधिक वेतन लगातार दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. इसे लेकर इंटक नेता व सांसद प्रतिनिधि लालबाबू सरदार अपने समर्थकों संग 26 फरवरी से एनआईटी मुख्य गेट के पास स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के समक्ष अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने बताया कि 2011 से ही गलत तरीके से पे फिक्सेशन कर हर वर्ष प्रति शिक्षक 40 से 50 हजार रुपये ज्यादा वेतन दिया जा रहा है. वे इस मामले को मानव संसाधन मंत्रालय में ले गए, मंत्रालय ने सेवानिवृत्त जज के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी. कमेटी ने शिक्षकों का वेतन फिक्सेशन को गलत बताकर शिक्षकों से ज्यादा दिए गए वेतन की रिकवरी का आदेश दे दिया, लेकिन कॉलेज प्रबंधन कमेटी की कैग रिपोर्ट को दबा कर अब भी शिक्षकों को ज्यादा वेतन भुगतान जारी रखा गया है. उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को एक दिन का सांकेतिक अनशन कर रहे हैं. बावजूद प्रबंधन कैग रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई नहीं करता है तो वे अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे.
Adityapur : एनआईटी प्रबंधन के खिलाफ इंटक नेता 26 को करेंगे अनशन
[metaslider id=15963 cssclass=””]