आदित्यपुर : झारखंड की औद्योगिक नगरी सरायकेला-खरसावां जिला कहलाता है. जहां आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में छोटी-बड़ी हजारों कंपनियां हैं. वहीं इन कम्पनियों से होने वाले प्रदूषण को लेकर झामुमो ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष शंकर मुखी ने ग्रामीणों के साथ प्रदूषण फैला रही कंपनियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. शंकर मुखी ने बताया कि क्षेत्र में कंपनियां प्रदूषण फैला रही है, जिस कारण कई गांवों के किसानों के फसल और स्वास्थ्य प्रभावित हो रहे हैं. वही शंकर मुखी ने इस मामले में प्रदूषण बोर्ड को लापरवाह बताते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम जारी किया है. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर अगर प्रदूषण विभाग प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर नकेल नहीं कसता है, तो प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Adityapur-JMM : कंपनियों से प्रदूषण के खिलाफ झामुमो ने किया प्रदर्शन, कहा-प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों पर विभाग ने नहीं कसी नकेल, तो होगा उग्र आंदोलन
[metaslider id=15963 cssclass=””]