
आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में मंत्री सह स्थानीय विधायक चम्पई सोरेन ने विधायक निधि से बननेवाली तीन योजनाओं की शनिवार को आधारशिला रखी. इसके तहत गम्हरिया स्थित श्मशान काली मंदिर और गम्हरिया दुर्गा मंदिर में शेडेड चबूतरा, और गम्हरिया के ही बांका पाड़ा में चबूतरा निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में झामुमो नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे. वैसे शिलापट्ट में योजना की लागत और अवधि एवं संवेदक से संबंधित जानकारी नहीं अंकित है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]