
जमशेदपुर : माडवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा की ओर से सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया. यह कैंप आदित्यपुर स्थित जियाडा परिसर में लगवाया गया. इस दौरान 200 लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. गो फ़ॉर वैक्सीन का नारा देते हुए मंच के सचिव विवेक पुरोहित ने कहा कि जिस तरह कोविड की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया है, उससे बचने का एक मात्र उपाय वैक्सीन ही है और मंच द्वारा समय समय पे वैक्सीन कैम्प लगाए जाएंगे. मौके पर पहुंचे एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल और आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र महतो ने मंच द्वारा लगाए कैंप की सराहना की. कैंप को सफल बनाने में लिप्पु शर्मा, अमित खंडेलवाल,विवेक पुरोहित,आशुतोष काबरा,जय पारीक, शिवचंद शर्मा ,प्रितेश जैन ,मनमोहन खंडेलवाल ,हेमंत हर्ष अग्रवाल ,दिनकृत अग्रवाल ,दिनेश अग्रवाल,सीमा अग्रवाल , पूजा खंडेलवाल ,दीपक अग्रवाल ,नीलेश राजगढ़िया ,डॉ अजय अग्रवाल , सोनू शर्मा ,साकेत जैन ,सुमित खंडेलवाल ,अंकित खंडेलवाल का योगदान रहा.