आदित्यपुर: वैश्विक महामारी के लंबे दौर के बाद लगभग एक साल के बाद झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी जियाडा ईएमसी की एलएसी और पीसीसी बोर्ड की बैठक गुरुवार को जियाडा सभागार में संपन्न हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को जमीन उपलब्ध कराना है. वैसे इसके तहत 22 उद्यमियों को जमीन उपलब्ध कराया जाएगा हालांकि इसमें लगभग 46 उद्यमियों ने आवेदन दिया है.
ज़ियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक प्रेम रंजन ने बताया, कि जियाडा द्वारा जमीन अलॉटमेंट के लिए विज्ञापन निकाली गई थी. उसी प्रक्रिया के अनुपालन हेतु यह बैठक बुलाई गई है. जिसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है. देर शाम यह साफ हो सकेगा, कि इसमें किन उद्यमियों को जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है. वैसे जिनका प्रोजेक्ट स्वीकृत होगा, उन्हें जमीन मुहैया कराया जाएगा.
[metaslider id=15963 cssclass=””]