आदित्यपुर : सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से ट्यूशन के लिए निकली दो नाबालिग छात्राएं मंगलवार देर रात तक घर नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने आदित्यपुर थाने में दोनों छात्राओं के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 13 माझी टोला के चंपई नगर निवासी दिनेश को की 13 वर्षीय पुत्री घर से मंगलवार 3:00 बजे के आसपास ट्यूशन के लिए निकली, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी इस बीच परिजनों ने ट्यूशन मास्टर के घर जाकर पता किया तो वहां नहीं पहुंचने की बात कही गई. स्थानीय लोगों ने बताया, कि सोनाली को त्रिपुरारी कॉलोनी की एक छात्रा राधा सरदार के साथ देखा गया था, वह भी अपने अपने घर से गायब पाई गई. जिसके बाद सोनाली के पिता ने आदित्यपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Adityapur-Missing : आदित्यपुर: ट्यूशन के लिए निकली दो नाबालिग छात्राएं लापता, परिजनों ने गुमशुदगी का दर्ज कराया मामला
[metaslider id=15963 cssclass=””]