Adityapur mobile theft caught – आदित्यपुर में उचक्का दुकानदार से मोबाइल ले भागा, पुलिस चोर को ढूंढने में नाकाम, दुकानदार ने अपने श्रोत से चोर को धर दबोचा

राशिफल

आदित्यपुर : सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती स्थित अनिकेत जनरल स्टोर में शनिवार दोपहर खरीदारी करने आया उचक्का दुकानदार का मोबाइल ले उड़ा. काफी खोजबीन के बाद जब मोबाइल का अता- पता नहीं चला तब दुकानदार ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, हालांकि पुलिस चोर को ढूंढ पाने में नाकाम रही. इधर रविवार को दुकानदार ने अपने श्रोत से सतबहिनी से आशु कालिंदी नामक युवक को उसके घर से धर दबोचा जिसे पुलिस को सौंप दिया. दुकानदार ने बताया कि शनिवार दोपहर ग्राहक बनकर वही युवक अपने साथी के साथ आया था उसके बाद से ही उसका मोबाइल गायब हुआ है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!