
आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम घर घर पानी सप्लाई के लिए घर घर नल कनेक्शन दिया है, इसमें एक पीतल का नल भी विभाग द्वारा लगाया गया है. नगर निगम एक तरफ जोर शोर से पानी सप्लाई को लेकर काम कर रही है तो दूसरी तरफ चोर अपनी हाथ की सफाई दिखा रहे है. विभाग की ओर लगाए गए पीतल के नल को दिन व रात में चोरी कर रहे है. विभाग को इसकी चिंता नही है. नल चोरी से स्थानीय लोग परेशान है. वैसे भी आदित्यपुर में चोरी की घटना की कोई नयी बात नहीं है. आदित्यपुर में चोरों को जब समय मिलता है उसी समय चोरी की घटना को अंजाम देते है. वर्ष 2019 में नगर निगम ने स्थानीय लोगों को दो साल के अंदर शुद्ध पानी देने का दावा किया था. लेकिन आज तीन वर्ष बीत जाने के बाद निगम घर घर नल लगाने का काम कर रही है. जिससे लोगों को उम्मीद है कि इस योजना के अंतर्गत घर घर पानी मिलने लगेगा. स्थानीय लोगों के समक्ष नयी समस्या खड़ी हो गयी. पानी के लिए लगाए गए नल की चोरी चोरो द्वारा किए जाने से लोग परेशान है. रोड नंबर एक ही नहीं बल्कि जिस रोड में निगम के मेयर साहब रहते है उस मुहल्ले के साथ अन्य मुहल्ले में लगे नल की चोरी हो गयी है. नल चोरी की घटना से आम लोग परेशान है.वही आदित्यपुर नगर निगम के सिटी मैजेनर हो या विभाग के आला अधिकारी इस चोरी की घटना से आहत जरूर है लेकिन नल की चोरी की घटना पर विभाग मौन है. विभाग कह रही है कि हमारा काम है नल लगाना और जिम्मेवारी उनकी है जिनके घर मे नल लगा है. उनको नल का ध्यान रखना होगा. अब तक विभाग ने 6 हजार नल कनेक्शन लगा चुका है. और भी जगह -जगह काम चल रहा है लेकिन चोरी की घटना पर जिम्मेदारी विभाग की नही बल्कि जिम्मेदारी जिनके घर नल लगा है उनको ध्यान देना होगा.बहरहाल चोरी की घटना से स्थानीय लोग परेशान है. आज तो नल की चोरी हो रही कल घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सकता है.