Adityapur murder – आदित्यपुर में बिल्डिंग से कूदकर युवक ने नहीं की है आत्महत्या, दोस्तों ने कहा-हत्या कर शव को नाली में लगाया गया ठिकाना, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

राशिफल

आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के प्रभात पार्क के समीप स्थित हेवन प्लेस बिल्डिंग से कूदकर मृतक ने आत्महत्या नहीं की है. उसके दोस्तों ने बताया कि उसका हत्या कर शव को नाली में ठिकाने लगा दिया गया है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय ट्रक चालक सोनू कुमार के रूप में हुई है. सोनू अमरदीप सरदार ट्रांसपोर्टर के यहां अमरदीप सर्विस ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर चलाता था. वह मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना के बर्च्छिबीघा का रहनेवाला था. (नीचे भी पढ़ें)

चालक सोनू यादव के साथी चालक सुभाष यादव, जयेंद्र कुमार, महेश यादव, किशोर यादव आदि ने बताया कि उसने आत्महत्या नहीं की है. उसे मंशा से मारा गया है. उसके साथियों ने बताया कि वह रात में एक पार्टी के यहां माल लेकर आया था. जहां पार्टी ने उसे रात का खाना खिलाया. वहीं उसका शव सुबह नाले में मिला है. उसके साथियों ने ये भी बताया कि कोई भी चार तल्ले से कूदकर नाली में नहीं गिर सकता है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!