खबरAdityapur nagar nigam - आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद पहुंची...
spot_img

Adityapur nagar nigam – आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद पहुंची नगर निगम कार्यालय, अपर आयुक्त से की मुलाकात, पानी की क्षमता बढ़ाने की रखी डिमांड, अब से प्रतिदिन 28 हजार लीटर पानी की होगी आपूर्ति

राशिफल

आदित्यपुर : ड्राई जोन के रूप में चिन्हित नगर निगम वार्ड 17 की जनता के सब्र का बांध जवाब दे गया. सोमवार को क्षेत्र की महिलाएं एवं पुरुष पार्षद नीतू शर्मा के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. अपर नगर आयुक्त ने लोगों की समास्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए भरोसा दिलाया कि आज से ही 12 हजार लीटर पानी बढ़ाई जाएगी. साथ ही एचवाईडीटी बोरिंग जल्द कराने का भरोसा दिलाया. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने भी क्षेत्र की जनता को तत्काल पानी की क्षमता बढ़ाकर मुहैया कराने की बात कही. बता दें कि फिलहाल 16 हजार लीटर पानी टैंकर द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, जो नाकाफी साबित हो रहा था. 12 हजार लीटर पानी बढ़ जाने से कुल 28 हजार लीटर पानी की आपूर्ति प्रतिदिन होगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी. (नीचे भी पढ़ें)

बिल्डरों के खिलाफ होगी कार्रवाई : अपर नगर आयुक्त ने वैसे बिल्डरों पर कार्रवाई की बात कही है जो बड़ी-बड़ी सोसायटी डेवलप कर मेंटेनेंस के एवज में लोगों से मोटी रकम की उगाही करते हैं मगर रेन वाटर हार्वेस्टिंग या पानी का कोई वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया नहीं कराया है. (नीचे भी पढ़ें)

जलापूर्ति योजना में होगी तेजी : अपर नगर आयुक्त – अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे बेहद जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाई जाएगी. इसको लेकर एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी है. साथ ही बुधवार को भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाने को लेकर गंभीर है. फिलहाल फौरी तौर पर 12000 लीटर पानी की व्यवस्था की गयी है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!