

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम की ओर से पाइपलाइन से जलापूर्ति के लिए नया होल्डिंग नंबर अनिवार्य कर दिया गया है. वैसे निगम क्षेत्र के लोगों को नए होल्डिंग के आधार पर कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इधर टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती उर्फ बाबू तांती ने इसे नगर निगम का तुगलकी फरमान बताते हुए स्लम बस्तियों के ज्यादातर आदिवासी-मूलवासी को इस सुविधा से वंचित किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और जिले के उपायुक्त से बगैर किसी फाईन के सभी वार्डों के बचे हुए लोगों के लिए विशेष कैंप आयोजित कर नया होल्डिंग नंबर अलॉट किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि आज भी लगभग सभी वार्डों में ऐसे कई आदिवासी- मूलवासी, और मजदूर परिवार रहते हैं, जिन्होंने नया होल्डिंग नंबर नहीं लिया है. वहीं जुर्माना के डर से लोग नया होल्डिंग नंबर नहीं ले रहे. ऐसे में निगम के फरमान के बाद ने पानी के कनेक्शन से वंचित हो जाएंगे. उन्होंने इस खेल के पीछे बिचौलियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने मांग किया कि वैसे परिवारों को एक मौका और दिया जाना चाहिए जो नया होल्डिंग नंबर नहीं ले सके हैं.
