Adityapur neelanchal contract labour arrested कांड्रा की नीलांचल कंपनी से तांबा चोरी कर ले जा रहा ठेका कर्मी गेट पर पकड़ाया, जांच के दौरान उसके बैग से एक किलो तांबा हुआ बरामद, सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी ठेका कर्मी को पुलिस के हवाले किया

राशिफल

कांड्रा : थाना अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी से बुधवार शाम छुट्टी के दौरान तांबा चुराकर ले जा रहे एक कर्मी को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा. कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि नीलांचल आयरन एंड पावर कंपनी के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार शाम एक ठेका कर्मी को शक के आधार पर पकड़ा. बाद में उसके बैग की जांच करने पर उसके बैग से करीब एक किलो तांबा बरामद हुआ, जिसे वह बैग में लेकर कंपनी से बाहर जा रहा था. इसके बाद आरोपी को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज शिशुपाल सिंह ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. पकड़ाया ठेका कर्मी अरूप दे पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले का निवासी है जो वर्तमान में ठेकेदार पिंटू सिंह के अंदर रोलिंग मिल में काम कर रहा है. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. उसने बताया कि वह तांबा अपने बैग में भरकर बेचने के लिए घर ले जा रहा था.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!