आदित्यपुर : जमशेदपुर एनआइटी में विगत 2 माह से अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे मृत कर्मचारियों के आश्रितों ने मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी. उनका कहना है कि मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा वर्ष 2019 में गैर शैक्षणिक एवं अनुकम्पा के तहत नियुक्ति निकाली गई, लेकिन एनआइटी जमशेदपुर द्वारा उसके तहत अब तक कोई औपचारिक निर्णय नही लिया गया है. इसके कारण य़हां मृत कर्मचारियों के आश्रितों की अब तक अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं हुई है. भूख हड़ताल पर बैठे आश्रितो का कहना हैं कि कड़ाके की ठंड में अगर किसी आंदोलनकारी को कोई हानि पहुंचती है तो उसकी ज़िम्मेवारी एनआइटी जमशेदपुर की होगी. इस हड़ताल में मृतक कर्मचारी आश्रित आकाश मुखी, रोहित मुखी, सदाशिव मुखी, छाया देवी व गणेश शामिल हैं.