गम्हरिया : सरायकेला जिले के गम्हरिया अंचल अंतर्गत रायबासा गांव निवासी बुजुर्ग महिला रांगी नापित वर्षों से अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन वहां उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. रांगी नापित ने बताया कि भूमिहीन होने के कारण उन्हें अंचल कार्यालय की ओर से रायबासा मौजा (मुकदमा संख्या 38/88-89) के तहत खाता नंबर 139, प्लॉट नंबर 66 में 52 डिसमिल तथा उनके पति मुचिराम नापित को रायबासा मौजा के खाता नंबर 189, प्लॉट नंबर 600 व 780 में 2 एकड़ 45 डिसमिल भूमि कृषि कार्य के लिए बंदोबस्त की गयी थी. (नीचे भी पढ़ें)
रांगी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 तक उक्त जमीन का लगान भी जमा किया, लेकिन उसे ऑनलाइन चढ़वाने के लिए आवेदन देने पर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी प्रभात रंजन उन्हें जेल भेजने की धमकी दे रहा है. उन्होंने थक-हारकर जिले के एडीसी से गुहार लगाई. एडीसी ने गम्हरिया सीओ को ऑनलाइन रसीद काटने का आदेश भी जारी किया, इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, अंचल कर्मचारी प्रभात रंजन ने बताया कि बंदोबस्ती रजिस्टर से उक्त जमीन के कागजात का मिलान नहीं होने के कारण ही ऑनलाइन में नहीं चढ़ाया गया है. इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है.