संतोष कुमार / आदित्यपुर : ईचागढ़ के पूर्व बाहुबली विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या के बाद सरायकेला से लेकर जमशेदपुर तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पूर्व विधायक के समर्थकों एवं भाजपा नेताओं ने गुरुवार को आदित्यपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने की मांग की. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
भाजपा नेता अभय सिंह ने सरायकेला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दिया है कि 72 घंटों के भीतर यदि अपराधी सलाखों के पीछे नहीं होते हैं तो पूरे कोल्हान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. (नीचे भी पढ़ें व वीडियो देखें)
उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध और बेलगाम अपराधियों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं सरायकेला जिले के आदित्यपुर में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर उन्होंने अंकुश लगाने की भी मांग की है. भाजपा नेता अभय सिंह ने अपराध और अपराधिक घटनाओं में सभी दलों के लोगों को एकजुटता दिखाने अपील की है. इस दौरान झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले समेत अन्य उपस्थित थे.