
आदित्यपुर : आरआइटी थाना क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग घाट खरकई नदी में रविवार की शाम नहाने आए 4 युवकों में एक 21 वर्षीय शशांक रंजन पांडेय नदी के तेज बहाव में डूब गया है. घटना शाम करीब छह बजे की है. घटना के चश्मदीद गवाह साथ नहाने आए तीनों युवक आकाश, योगेश और अनीश ने बताया कि वे लोग साढ़े तीन बजे प्लान बनाकर नहाने आये थे, लेकिन पानी का बहाव और ज्यादा वक्त हो जाने की वजह से सभी ने नहाने से मना कर दिया लेकिन शशांक नहीं माना और नहाने नदी में उतर गया. (नीचे भी पढ़ें)

वह इधर से नदी पार ठीक बड़ौदा घाट गया लेकिन लौटने के क्रम में वह तेज बहाव में बह गया. तीनों ने काफी चीखा- चिल्लाया लेकिन कोई बचाने नहीं पहुंचा. शशांक को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. उनके पिता अनिल पांडे पूजा पाठ कराने के साथ गो पालन का काम करते हैं. (नीचे भी पढ़ें)

शशांक ट्रांसपोर्ट कॉलोनी शिव मंदिर के दिवंगत पुजारी भानु प्रसाद तिवारी का नाती था. घटना की खबर पाकर करीब 7 बजे आरआईटी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रात होने और नदी के बहाव को देख रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में असमर्थता जताई. इधर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. नदी तट पर डूबने की घटना की सूचना पाकर कई गणमान्य व्यक्ति भी वहां पहुंचे थे.