Adityapur : निकाय चुनावों में दलीय व्यवस्था बंद हो : पुरेन्द्र

राशिफल

Adityapur : आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव पुरेन्द्र नारायण सिंह ने राज्य में आनेवाले दिनों में शहरी निकायों के चुनावों को गैर दलीय आधार पर कराए जाने की मांग की है. श्री सिंह ने इस संबंध में सीएम हेमन्त सोरेन को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने 2020 में राज्य के अलग- अलग जिलों के 20 से भी ज्यादा शहरी निकायों में होनेवाले चुनाव से दलीय आधार समाप्त किए जाने की मांग की है. उन्होंने राज्य में दलीय आधारित निकाय चुनावों के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर साजिश के तहत ऐसा करने का आरोप लगाया है.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा है कि राज्य में 2008 और 2013 में निकाय चुनाव गैर दलीय आधार पर हुए थे. जबकि 2018 में निकाय चुनाव दलीय आधार पर हुए थे, जिसमें भाजपा और आजसू को प्रचंड जीत हासिल हुई थी. श्री सिंह ने सीएम को लिखे पत्र में उनका ध्यान आकृष्ट कराया है कि अगर इस नियम को समाप्त कर दिया जाता है तो आनेवाले दिनों में राज्य के झामुमो- कांग्रेस और राजद गठबंधन को इसका फायदा होगा. गौरतलब है कि 2020 में संथाल परगना और कोयलांचल के 20 शहरी निकायों में चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिलहाल चुनाव स्थगित कर दिया गया है. वैसे संभावना जतायी जा रही है कि राज्य में नवंबर दिसंबर में होनेवाले पंचायत चुनाव के दौरान ही शहरी निकायों के चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!