adityapur-police-success- आदित्यपुर में ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी शेरू सरदार गिरफ्तार, वर्चस्व व रंगदारी वसूली को लेकर हुई हत्या, देशी पिस्टल, मोबाइल व टी शर्ट बरामद, जानें कैसे हुआ ट्रिपल मर्डर

राशिफल


आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मामले के एक अन्य आरोपी शेरू सरदार उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले अपराध कर्मी दिनेश महतो एवं शेरू की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 7.65 एमएम का एक देसी पिस्टल, शेरू सरदार का एक मोबाइल, शेरू सरदार द्वारा घटना के समय पहना गया टीशर्ट एवं बलरामपुर में खरीदा गया नया कपड़ा, दिनेश महतो द्वारा घटना के समय पहने गए शर्ट 7.65 एमएम का 7 खोखा, एक बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 05 सीयू- 8415 है, बरामद किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड संतोष थापा एवं छोटू राम के साथ दीपक मंडल, आशीष सरदार, भीम सुभाष प्रमाणिक, करतब मुंडा, सुकू, सोनू महतो, संजीव धीवर उर्फ बूढ़ा एवं उमाकांत ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर अलग- अलग टीम गठित की गई है.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे वर्चस्व और रंगदारी वसूली की बात सामने आ रही है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि आशीष गोराई एवं सुवीर चटर्जी उर्फ रावण के द्वारा संतोष थापा के नाम पर हथियार का सप्लाई तथा शांति नगर में दुकानदारों से रंगदारी वसूली की जाती थी. जिसका छोटू राम द्वारा विरोध किया गया था. दुकानदारों से रंगदारी देने के लिए मना किया गया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच एक बार झगड़ा भी हुआ था, लेकिन आशीष गोराई तथा सुवीर चटर्जी उर्फ रावण के द्वारा कहा गया कि जो लोग हमारे रास्ते में आएगा उसे गोली मार देंगे. और आशीष गोराई तथा सुधीर चटर्जी उर्फ रावण संतोष थापा तथा छोटू राम को जान से मारने की योजना बनाने लगे. इस बात की भनक संतोष थापा को लग गया. जिसके बाद योजना अनुसार छोटू राम, शेरू सरदार, दिनेश महतो एवं आशीष सरदार सातबोहिनी आया. वहां आकर छोटू राम अपने बोलेरो से उतरा और गाली देते हुए आशीष गोराई को बोला कि तू मेरा टेंडर लिया है. तब आशीष बोला कि नहीं भैया और दोनों में बकझक होने लगा.(नीचे भी पढ़े)

इसी बीच शेरू सरदार द्वारा अपने पास रखे पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दिया. तभी दिनेश महतो ने अपने पास रखे पिस्टल को निकाला और एक गोली आशीष को मार दिया. गोली लगते ही आशीष लड़खड़ा कर नीचे गिर गया. तब शेरू ने भी एक गोली आशीष को मार दिया. इसी बीच सुवीर चटर्जी और राजू गोराई ने दिनेश महतो से पिस्टल की छीना- झपटी करने लगे. तब दिनेश महतो ने रावण और सुवीर चटर्जी को एक गोली मार दिया. उसके बाद शेरू सरदार ने भी एक गोली रावण को मार दिया. इसी बीच राजू भागने लगा तब उसको आकाश सिंह सरदार दीपक मंडल उमाकांत तथा संजीव ने राजू को पकड़ लिया, तब दिनेश महतो ने राजू को सिर में सटाकर एक गोली मार दिया. जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मृत्यु हो गई. वहीं एसपी ने आशीष गोराई का संतोष थापा की साली के साथ संबंध होने की बात भी कही है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच उस दिशा में भी चल रही है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!