adityapur police success – आदित्यपुर, विद्युतनगर फायरिंग मामले तीन गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

राशिफल


आदित्यपुर: बीते मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के विद्युत नगर औद्योगिक क्षेत्र में गोली चालन की घटना मामले का खुलासा पुलिस कभी भी कर सकती है. सूत्रों की अगर मानें तो पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फ़िलहाल नहीं की गई है. विदित हो कि बीते मंगलवार की शाम न्यू विद्युत नगर के समीप ड्यूटी से लौट रहे भगवान सवैया नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली युवक के दाहिने आंख में लगी थी. हालांकि युवक इस हमले में बाल-बाल बच गया था. फिलहाल युवक इलाजरत है.(नीचे भी पढ़े)

बताया जाता है कि घायल भगवान सवैया और अपराधी आपस में गहरे दोस्त थे. भगवान हत्या मामले में जेल में हमलावर का पार्टनर था. जेल से निकलने के बाद दोनों में दूरियां बढ़ी जिसके बाद बीते मंगलवार को हमलावर ने भगवान को गोली मार दी. संभवत शुक्रवार को पुलिस इसका खुलासा कर सकती है. सूत्र बताते हैं कि उक्त मामले में पुलिस ने अंगद प्रसाद, मंतोष महतो व एक अन्य को गिरफ्तार किया है, जो जमशेदपुर के बागबेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!