सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की महिलाओं ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है. इसको लेकर शनिवार को हजारों की संख्या में महिलाओं ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाल स्वच्छता का संदेश दिया. इन्हें स्थानीय पार्षदों का भी भरपूर समर्थन मिला. पार्षद विक्रम किस्कू एवं विनोती हांसदा ने बताया कि अब आदित्यपुर नगर निगम को हर हाल में स्वच्छता रैंकिंग में एक नंबर पर लाना है. (नीचे भी पढ़े)
इसको लेकर सामूहिक प्रयास किया जा रहा है. वही मशाल जुलूस में शामिल महिलाओं ने नगर निगम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छ आदित्यपुर बनाने का संकल्प लिया. महिलाओं ने बताया कि हर हाल में आदित्यपुर को स्वच्छ बनाना है. वैसे अबतक के हुए सर्वेक्षण में आदित्यपुर नगर निगम फिसड्डी साबित रहा है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस जागरूकता अभियान का आदित्यपुर के लोगों पर कितना असर होता है.