खबरadityapur Ration shop suspended- आदित्यपुर में मां तारिणी महिला समिति जन वितरण...
spot_img

adityapur Ration shop suspended- आदित्यपुर में मां तारिणी महिला समिति जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस निलंबित, 72 घंटे में मांगा जवाब

राशिफल


आदित्यपुर: जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने आदित्यपुर दिंदली बस्ती के मां तारिणी महिला समिति जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 72 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को मां तारिणी जन वितरण प्रणाली के दुकान में भंडारित बचे राशन सामग्रियों, ई- पोश मशीन एवं भर मापक यंत्र को अपनी उपस्थिति में सरस्वती स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को हस्तांतरित करते हुए कार्ड धारियों के बीच राशन सामग्रियों का वितरण करने का निर्देश दिया है. (नीचे भी पढ़े)

आदेश में कहा गया है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गम्हरिया द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एक प्रतिवेदन समर्पित किया गया था. जिसमें कहा गया है कि बीते 20 सितंबर को मां तारिणी महिला समिति जन वितरण प्रणाली के दुकान की जांच की गई थी. जांच के दौरान पाया गया कि समिति के अध्यक्ष के पति किशोर गोराई द्वारा दुकान संचालित किया जा रहा था. समिति के गठन से संबंधित दस्तावेज के अवलोकन से प्रतीत होता है कि समिति संचालन ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है. विक्रेता द्वारा वितरण पंजी, भंडार पंजी का संधारण नहीं किया गया है, एवं विगत कई महीनो से किरासन तेल का उठाव नहीं किया गया है. साथ ही विभागीय निर्देशों का भी अवहेलना किया गया है. इसे लापरवाही मानते हुए निलंबित करने की अनुशंसा की गई है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!